Home » Gorakhpur News: गोरखपुर से दिल्ली के लिए 6 फरवरी से हर हफ्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन

Gorakhpur News: गोरखपुर से दिल्ली के लिए 6 फरवरी से हर हफ्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

by Anurag Ranjan
स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : रेलवे गोरखपुर से दिल्ली के बीच की एक और स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए चलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से छह फरवरी से प्रत्येक बृहस्पतिवार और दिल्ली से सात फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल (05057) छह फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक (13 एवं 27 फरवरी) को छोड़कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात 10:45 बजे चलेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। अगले दिन इसके दिल्ली में पहुंचने का समय 12:50 बजे होगा।

दिल्ली से 2 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन

वापसी यात्रा में दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल (05058) सात फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक (14 एवं 28 फरवरी) को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे चलेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, दूसरे दिन बुढ़वल, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद से छूटकर अगले दिन 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

16 एलएचबी कोच की होगी ट्रेन

ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के चार, जेनरेटर सह लगेज यान का एक और एसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 16 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।

Read Also: महाकुम्भ 2025: 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खंगाली महाकुम्भ की वेबसाइट

Related Articles