Home » T-20 Cricket World Cup: विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, अफगानिस्तान का निकला दम

T-20 Cricket World Cup: विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, अफगानिस्तान का निकला दम

by Rakesh Pandey
T-20 Cricket World Cup
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/T-20 Cricket World Cup: टी-20 विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की टीम ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में ही ढेर हो गई।

अफगानिस्तान ने कुल 114 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने इस मैच को 104 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 218 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है।

T-20 Cricket World Cup: निकोलस पूरन ने खेली 98 रन की पारी

वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तुफानी पारी खेली। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से पूरे मैच ही बदल डाला और वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान हैं। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 98 रन की पारी खेली। इसमें आठ छक्के और छह चौके शामिल है।

T-20 Cricket World Cup: वेस्टइंडीज ने हासिल की बड़े अंतर से जीत

वेस्टइंडीज की टी-20 इंटरनेशनल में ये दूसरी सबसे बड़े अंतर से जीत है। अफगानिस्तान से पूर्व उन्होंने युगांडा को 134 रनों से हराया था। टी-20 विश्वकप में वेस्टइंडीज की यह लगातार चौथी जीत है।

T-20 Cricket World Cup: ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन : ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती व ओबेड मैककॉय।

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक व फजलहक फारूकी।

 

Read also:- टी20 विश्व कप में अब सुपर 8 की बारी जानिए भारत के मैच कब और कहां होंगे

Related Articles