Home » T20 World Cup 2024: भारत की जीत से शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

T20 World Cup 2024: भारत की जीत से शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
T20 World Cup 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप का आगाज टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत से किया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूयॉर्क की नसाऊ काउंटी में बने अस्थायी स्टेडियम में 25000 दर्शकों के बीच अपना पहला मैच खेला। शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 16 ओवर में महज 96 रन के स्कोर पर सभी खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज दिया। उसके बाद 12.2 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया।

T20 World Cup 2024: रोहित-हार्दिक की जोड़ी ने जिताया मैच

इस मैच की खास बात यह रही कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी का जीत में अहम योगदान रहा। वर्तमान में रोहित टीम इंडिया के उप कप्तान हैं जबकि रोहित शर्मा कप्तान। उप कप्तान हार्दिक ने शुरुआती दौर में ही तीन विकेट झटक लिए। वहीं भारतीय पारी शुरू होने के बाद रोहित ने धुंआधार 52 रन की पारी खेली और मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया।

T20 World Cup 2024: टॉस जीतकर रोहित ने चुनी गेंदबाजी

दोहरे उछाल वाली पिच को देखते हुए टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और आयरलैंड के खिलाड़ी एक-एककर आउट होते चले गए। इसी पिच पर अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। इस पिच पर खेलने का अनुभव भी भारत के काम आया। नौ रन के कुल स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के दोनों ओपनर एंडी बलबरीन और पाल स्टर्लिंग के विकेट उखाड़ दिए। इसके बाद बचा हुआ काम जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने कर दिया।

T20 World Cup 2024: ओपनिंग में उतरे रोहित और विराट

आयरलैंड को 96 रन पर ढेर करने के बाद बैटिंग में भारतीय टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और रिषभ पंत की जोड़ी ने 76 रन की पार्टनरशिप कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। रोहित 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए जबकि रिषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

T20 World Cup 2024: नौ जून को भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला

इस टूर्नामेंट का पहला महा मैच नौ जून को होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। भारत और पाक के बीच मुकाबला काफी सनसनी भरा होता है। इस बात को समझते हुए आयोजकों ने भी अतिरिक्ट टिकटों की व्यवस्था की है। आयोजक भी इन दोनों देशों के बीच मैच के रोमांच को समझते हैं।

Related Articles