Home » SRH vs DC : पैट कमिंस ने पावरप्ले में रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

SRH vs DC : पैट कमिंस ने पावरप्ले में रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

मैच की पहली ही गेंद पर कमिंस ने करुण नायर को आउट कर दिल्ली को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस और फिर पांचवें ओवर में अभिषेक पोरेल को चलता किया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान Pat Cummins ने अपने घातक गेंदबाजी प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। उन्होंने पावरप्ले के भीतर तीन विकेट झटककर IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनने का गौरव हासिल किया।

पैट कमिंस का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्पेल

मैच की पहली ही गेंद पर कमिंस ने करुण नायर को आउट कर दिल्ली को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस और फिर पांचवें ओवर में अभिषेक पोरेल को चलता किया। कमिंस ने स्पेल में 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए यही उन्हें IPL में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कप्तान बना गया।

पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले IPL कप्तान

आंकड़ाखिलाड़ीमुकाबला
3/12पैट कमिंस (SRH)vs DC, हैदराबाद, 2025
2/10अक्षर पटेल (DC)vs RCB, दिल्ली, 2025
2/13जहीर खान (DC)vs KKR, 2017
2/13शॉन पोलक (MI)vs KKR, 2008
2/14जहीर खान (DC)vs RPS, 2017
2/18जहीर खान (DC)vs KKR, 2016

पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH के गेंदबाज़ों में शामिल हुए कमिंस

पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे चौथे गेंदबाज बने, जिन्होंने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने करुण नायर को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

SRH के लिए मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

जगदीश सुचित vs विराट कोहली (RCB), 2022
भुवनेश्वर कुमार vs प्रभसिमरन सिंह (PBKS), 2023
मोहम्मद शमी vs शेख राशिद (CSK), 2025
पैट कमिंस vs करुण नायर (DC), 2025

Read Also: Khelo India Youth Games 2025: PM Modi ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन, बिहार में खेलों का महाकुंभ शुरू

Related Articles