नई दिल्ली : एशिया कप 2023 का दूसरा मैच कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पूरी टीम 42.4 ओवर में महज 164 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका की ओर से मथीसा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। महेश तीक्षणा ने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 165 रन का टारगेट मिला था, जिसे 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमा ने 54 रन की पारी खेली, जबकि चरिथ असलंका ने नाबाद 62 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। कप्तान दसुन शनाका भी 14 रन बनाकर इस मैच में नाबाद रहे। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 39 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए।
श्रीलंका ने तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पिछले 2-3 महीनों से श्रीलंकाई टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी हाल ही में जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाकर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी सीट कन्फर्म की। एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका के कई अहम खिलाड़ी चोटिल और बीमार होने की वजह से बाहर हो गए। हालांकि, टीम ने पहले मैच में इन्हें मिस नहीं किया और पूरे मैच में बांग्लादेश पर हावी दिखी।
READ ALSO : एशियाई हॉकी 5S विश्व कप : भारत ने जापान को 35-1 से रौंदा, पहुंचा सेमीफाइनल में
श्रीलंका की जीत में चमके CSK के 2 खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत में श्रीलंका के 2 गेंदबाज का अहम रोल रहा। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मथीसा पथिराना और महेश तीक्षना की, जिन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।
तेज गेंदबाज पथिराना ने अपने 8 ओवर में महज 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि स्पिनर तीक्षना ने 8 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रीलंकन गेंदबाजों की इस जोड़ी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस दिखे और 164 रनों पर ढेर हो गए।