Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल (SSB) कैंप में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ट्रेनिंग के लिए आए रिक्रूट रमेश कुमार (उम्र लगभग 45 वर्ष) की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी जवानों द्वारा तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत (SSB Recruit Death) हो गई।
अचानक अचेत हो गए रमेश कुमार
घटना सुबह लगभग पांच बजे की है, जब चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित SSB कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान रमेश कुमार अचानक अचेत हो गए। उनके साथियों और प्रशिक्षण अधिकारियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिक्रूट रमेश कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथपुर क्षेत्र के भारिर गांव के निवासी थे। हाल ही में उनका चयन एसएसबी में हुआ था और वर्तमान में गोरखपुर यूनिट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
SSB Recruit Death : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारण का चलेगा पता
एसएसबी के एएसआई विवेक कुमार ने तुरंत इस घटना की सूचना गुलरिहा पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।