Home » भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए इस सूची में कौन-कौन हैं शामिल

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए इस सूची में कौन-कौन हैं शामिल

by The Photon News Desk
Star Campaigner BJP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Star Campaigner BJP :  भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग सूची जारी की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा मंगलवार देर शाम मध्य प्रदेश के लिए जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 40 नाम शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सात केंद्रीय मंत्री और छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

वहीं, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जाठिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र पटेल, वीरेंद्र कुमार खटिक, फग्गन सिंह कुलस्ते, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेंद्र फड़नवीस, केशव प्रसाद मौर्या, हेमंत बिस्वा सरमा, विष्णु देव साय, हितानंद शर्मा, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, ऐंदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिसेन को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है।

दरअसल एमपी में 4 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें 8 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 8 सीटों पर होगा। वहीं चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग 13 मई को बाकी 8 सीटों पर संपन्न होंगे। वही सभी चरणों का परिणाम एक साथ 4 जून को जारी किए जाए।

वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण राज्य है, जहां पार्टी अपने सांसदों की संख्या बढ़ाना चाहती है। इसलिए पश्चिम बंगाल से जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची बीजेपी ने जारी की है, उनमें फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी और प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वप्न दासगुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ टिर्की, देवाश्री चौधुरी सहित कई बड़े नेता स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। बिहार के लिए जारी सूची में भी 40 नेताओं के नाम हैं।

READ ALSO: ममता पर टिप्पणी कर फंसे दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस….

Related Articles