रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित मुड़मा में शुक्रवार की सुबह असमाजिक तत्वों ने चार मंदिरों की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्रतिमा खंडित होने की वजह से ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम होने की वजह से एनएच 75 में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का कहना है कि कुछ इलाकों में सीसीटीवी लगा हुआ है। सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सड़क जाम करने में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं डंडा लाठी लेकर सड़क पर मौजूद हैं। एनएच पर पुलिस के जवान तैनात हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।