Home » Vande Bharat Train Stone Pelting News : पशु की मौत बना बवाल की वजह, ग्रामीणों ने वंदे भारत पर बरसाए पत्थर

Vande Bharat Train Stone Pelting News : पशु की मौत बना बवाल की वजह, ग्रामीणों ने वंदे भारत पर बरसाए पत्थर

by Rakesh Pandey
Vande -Bharat -Train -Window -Damaged-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Stone Pelting near Tikani Station : भागलपुर : बिहार में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। भागलपुर-दुमका रेलखंड पर शनिवार शाम भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में ट्रेन के C-7 कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है

Stone Pelting near Tikani Station : घटना का स्थान: हाट पुरैनी और टिकानी स्टेशन के बीच

रेलवे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार दोपहर 3.05 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन जब हाट पुरैनी और टिकानी स्टेशन के बीच पहुंची, तब एक पशु ट्रेन की चपेट में आ गया। पशु की मौत से गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

Vande Bharat Train Window Damaged : खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्री डरे

इस पथराव में C-7 कोच की 41 और 42 नंबर सीट वाली खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुए इस हमले से ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, किसी भी यात्री को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है।

Railway Investigation Ongoing : जांच में जुटा रेलवे

मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि

‘सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी’।

डीआरएम ने यह भी बताया कि अप्रैल में भी ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें बच्चों द्वारा पथराव करने की पुष्टि होने पर परिजनों पर कार्रवाई की गई थी।

Railway Safety Advisory : पशुओं को पटरियों से दूर रखना जरूरी

मालदा डिविजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि रेलवे पटरी पर पशु ले जाना दंडनीय अपराध है। रेलवे समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस विषय में जानकारी देता रहता है, लेकिन ऐसी घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पशु की चपेट में आने और ट्रेन पर पथराव दोनों ही घटनाएं सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं।

Past Incidents of Stone Pelting on Vande Bharat : पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

11 सितंबर 2024 : गया में वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान पथराव।

14 अप्रैल 2025 : भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत पर पथराव।

7 जून 2025 : फिर से भागलपुर-दुमका रेलखंड पर पथराव की ताजा घटना।

Read Also- Khadoli Eco Tourism Project Giridih : विदेशी पक्षियों के साथ अब मिलेगा वाटर व्यू कॉटेज का आनंद

Related Articles