Home » मंच से छात्र ने लगाया जय श्री राम का नारा,तो प्रोफेसर ने मंच से उतारा,बवाल के बाद प्रोफेसर सस्पेंड…

मंच से छात्र ने लगाया जय श्री राम का नारा,तो प्रोफेसर ने मंच से उतारा,बवाल के बाद प्रोफेसर सस्पेंड…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्र ने मंच पर खड़े होकर जय श्री राम का नारा लगाया, तो एक महिला प्रोफेसर भड़क उठीं। ये घटना गाजियाबाद में स्थित एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की है। कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें एक छात्र ने मंच से ‘जय श्री राम’का नारा लगाया। इस पर प्रोफेसर ने छात्र को मंच से उतार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठनों ने कहा कि प्रोफेसर ने छात्र के धार्मिक आस्था का अपमान किया है। प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे गाजियाबाद में ABES इंजीनियरिंग कॉलेज है। यहां शुक्रवार को बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम ‘नवतरंग’था। इस मौके पर दर्शक दीर्घा में बैठे कई छात्र ‘जय श्रीराम’कहने लगे। इसके बाद मंच पर माइक लेकर खड़े छात्र ने ‘जय श्रीराम’भाई कहा। इस छात्र के रिप्लाई में तमाम छात्र भी एक स्वर में ‘जय श्रीराम’का नारा लगाने लगे। ये सुनते ही एक महिला प्रोफेसर खड़ी हो जाती हैं और इस पर कड़ी आपत्ति जताती हैं। उन्होंने मंचासीन शख्स से बाहर निकल जाने को भी कहा।

महिला प्रोफेसर ने जय श्रीराम नारे पर जताई थी आपत्ति

प्राफेसर ने कहा कहा-बाहर निकालो इसे आप लोग स्लोगन गाने के लिए नहीं हैं। तू नहीं गाएगा। ये कल्चर कार्यक्रम हो रहा है, ये कोई झुमका नहीं हो रहा है। आउट… आउट। इसके बाद छात्र को बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया गया। 43 सेकेंड की ये वीडियो शुक्रवार रात खूब वायरल हुई। हिंदू संगठनों ने महिला प्रोफेसर को लेकर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। गाजियाबाद की ACP सलोनी अग्रवाल ने कहा, एबीईएस कॉलेज की वीडियो संज्ञान में आई में है। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रहा है। फैक्ट फाइंडिंग के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगर कारवाई नहीं हुई, तो कॉलेज में डालेंगे ताला

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने कहा कि कॉलेज अपनी प्रोफेसर को सस्पेंड करे। वरना मैं शनिवार दोपहर 12 बजे कॉलेज गेट पर जाकर धरना दूंगा। रामजी हमारे देश के हर युवा के दिल में बसते हैं। इस मामले पर दूसरी प्रतिक्रिया बीजेपी के लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर की आई है। उन्होंने कहा, महिला प्रोफेसर को लेकर पूरे देश में उबाल है। ऐसे प्रोफेसर को कॉलेज से निकालकर तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। कॉलेज अगर खुद प्रोफेसर पर मुकदमा नहीं करवाता है, तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा। इस कॉलेज पर ताला डालने का काम हम खुद करेंगे। प्रोफेसर पर एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रोफेसर के निलंबित होने के बाद शांत हुए कार्यकर्ता

वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर पहुंच गए। अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी अपने समर्थकों संग ABES कॉलेज पहुंचे। वे कॉलेज गेट बंद करके वहीं धरना पर देकर बैठ गए। गेट पर एक बैनर लगा दिया। जिस पर लिखा था- जय श्री राम बोलना अपराध है। कार्यकर्ताओं ने वहीं पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी। इसके बाद कॉलेज निदेशक संजय सिंह निकलकर बाहर आए। उन्होंने जानकारी दी कि प्रोफेसर को कॉलेज से निलंबित किया गया है। इस पर कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

महिला प्रोफेसर ने पेश किया बयान

प्रोफेसर ने अपने बचाव में बयान भी पेश कर दिया है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ममता गौतम ने कहा, आज कल्चर प्रोग्राम के दौरान जो भी घटित हुआ है, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। जय श्री राम का स्लोगन है। उससे हमें, मेरे सहयोगी या कॉलेज वालों को कोई परेशानी नहीं है। वो स्टूडेंट मेरी सहयोगी से बहुत ज्यादा आर्गुमेंट कर रहा था। इस वजह से हम वहां गए। डिसिप्लेन एंड कल्चरल को-ऑर्डिनेटर होने के नाते बच्चे को हमने समझाया।

जो जातिगत टिप्पणी है मेरे बारे में, ये मुझे बहुत परेशान कर रही है। मैं सनातनी हूं, ब्राह्मण हूं। ब्रज की रहने वाली हूं। शारदीय नवरात्र चल रहे हैं, इसलिए मैं 9 दिन व्रत रखती हूं। जय श्री राम स्लोगन से न परेशानी है, न कभी होगी। वायरल वीडियो से मैं परेशान हो गई हूं। अगर अब किसी ने मेरे खिलाफ जातीय टिप्पणी की, तो उसके खिलाफ न्यायालय जाउंगी।

जांच कमेटी का किया गया गठन

कॉलेज के निदेशक प्रो. (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा, उक्त प्रकरण की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। किसी भी प्रकार से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ तरुण अरोरा ने बताया, कॉलेज की वेबसाइट रिकवर कर ली गई है। सभी तरह का डेटा पूरी तरह सुरक्षित है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन की तरफ से साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

READ ALSO : दुश्मनों को धूल चटाने के लिए भारतीय नेवी में शामिल हुआ विध्वंसक जहाज इम्फाल, जानिए कितना ताकतवर है

Related Articles