RANCHI: रांची के बुंडू थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े एक हथियार तस्कर दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दशरथ शुक्ला के पास से तीन पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की है। अधिकारियों की माने तो सुजीत सिन्हा गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दशरथ शुक्ला से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की थी। साथ ही यह जानकारी मिली थी कि वह जमशेदपुर में हथियारों की सप्लाई सुजीत सिन्हा गैंग को करने वाला था। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सुजीत सिन्हा गैंग ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 21 हथियार मंगवाए थे। वहीं दशरथ शुक्ला के बारे में बताया गया कि वह हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, दंगा सहित कांडों का आरोपी भी है। उसका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।
पहले भी पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुस्कर ने बताया कि यह गैंग पूर्व में भी पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करता रहा है और इन हथियारों का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता था। रांची पुलिस ने पहले भी बीआईटी ओपी क्षेत्र से सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार किया था और कई हथियार बरामद किए थे। फिलहाल पुलिस पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े हथियारों की बरामदगी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। साथ ही सुजीत सिन्हा गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर कार्रवाई भी लगातार जारी है।
23 अक्टूबर को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बुण्डू थाना क्षेत्र के ऐदलहातु NH-33 के किनारे स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास किसी गिरोह को हथियार सप्लाई करने वाला है। सूचना पर एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधी दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
READ ALSO: RANCHI BJP NEWS: झारखंड में डीएमएफटी फंड घोटाला, बाबूलाल बोले-पूरे राज्य में फैला भ्रष्टाचार


