Home » UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का ऑपरेशन सिंदूर पर हमला, पूछा- क्या एक भी आतंकी मारा गया

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का ऑपरेशन सिंदूर पर हमला, पूछा- क्या एक भी आतंकी मारा गया

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि "ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को सम्मान नहीं, बल्कि अपमान मिला। सरकार ने उन्हें धोखे में रखा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सैन्य कार्रवाई के नाम पर देश की जनता और खासकर बहनों के साथ धोखा हुआ है।

पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया” – मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तो लगा कि देर से सही, पर आतंकियों का सफाया होगा। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पूरा अभियान फुस्स हो गया। पाकिस्तान में एक भी आतंकी मारा नहीं गया।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब कोई भी आतंकी मारा नहीं गया, तो आखिर ऑपरेशन सिंदूर का मकसद क्या था?

बहनों को सम्मान नहीं, मिला अपमान”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि “ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को सम्मान नहीं, बल्कि अपमान मिला। सरकार ने उन्हें धोखे में रखा। 24 घंटे में बैकफुट पर आना यह दिखाता है कि इसके पीछे राजनीतिक एजेंडा था।” उन्होंने कहा कि जब तक आतंकियों का पूरी तरह सफाया नहीं होता, युद्धविराम का कोई मतलब नहीं होता।

भाजपा ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकी

सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि “भाजपा ने देशवासियों और बहनों की आंखों में धूल झोंकी है। यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है, जिसे अब हम जनता के बीच बेनकाब करेंगे।” उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा 400 सीटें जीत लेती, तो संविधान में बदलाव कर देती। इसलिए संविधान का सम्मान और रक्षा आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

“वन नेशन-वन इलेक्शन नहीं, पहले वन नेशन-वन एजुकेशन जरूरी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन-वन इलेक्शन के नारे पर सवाल उठाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “पहले वन नेशन-वन एजुकेशन होना चाहिए। अगर शिक्षा समान नहीं होगी तो लोकतंत्र का असली मकसद अधूरा रहेगा। गरीब और अमीर, शहर और गांव के बच्चों को समान शिक्षा मिलनी चाहिए।”

अयोध्या की जनता को दिया धन्यवाद

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि “आपने भाजपा को 400 सीटें नहीं दीं, जिससे संविधान को बचाया जा सका। आपने उन्हें बैसाखियों पर चलने के लिए मजबूर कर दिया।”

Read Also: Gorakhpur News: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की वज्रपात से मौत, घर लौटते वक्त हुआ हादसा

Related Articles