Home » स्वरा भास्कर का छलका फिलिस्तीन प्रेम, इजराइल का समर्थन करने वाले को कहा पाखंडी

स्वरा भास्कर का छलका फिलिस्तीन प्रेम, इजराइल का समर्थन करने वाले को कहा पाखंडी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : आपको बता दें कि फिलीस्तीन के हमास आतंकियों द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग ने विकराल रूप ले लिया है। इस दौरान, भारत इसराइल के साथ खड़ा रहकर उसका समर्थन किया है, जबकि भारत के कुछ लोग सीधे रूप से फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय साझा कर रहे हैं। कुछ लोग इजराइल को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग फिलीस्तीन को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिलीस्तीन और इजराइल में जंग को लेकर अपनी राय देते हुए एक पोस्ट में लिखा है कि- अगर आपको तब झटका नहीं लगा, जब इजराइल ने फिलीस्तीन पर अटैक किया, जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए, फिलिस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स के घर छीन लिए, करीब 10 वर्षों क तक लगातार गाजा पर अटैक किया और बमबारी की तो मुझे इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई सारे लोगों के पोस्ट भी शेयर किए हैं।

गौहर खान भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में

एक्ट्रेस गौहर खान भी फिलिस्तीन का सपोर्ट की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दमन करने वाला कब से पीड़ित हो गया?’ हालांकि, इस पोस्ट के बाद लोग गौहर को ट्रोल कर रहे हैं।

इजराइल में फंस गई थी नुसरत भरूचा

हाल में ही नुसरत भरूचा हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने इजराइल गई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म अकेली दिखाई गई। इस दौरान हमास ने इजराइल पर अटैक कर दिया, जिसमें वह फंस गई। लेकिन अब वह मुंबई लौट चुकी हैं।

हमास ने इजराइल पर दागे थे 5000 रॉकेट

इजराइल में शनिवार को हुए आतंकी हमले से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस आतंकवादी हमले में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई। हमास ने शनिवार को इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ गई है। सुत्रों के अनुसार, रविवार को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और हमास के बीच गोलीबारी तेज होने से सैकड़ों फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग घायल हैं।

READ ALSO : JHARKHAND : धनबाद पर चढ़ा रानीगंज का रंग

Related Articles