Home » T20 cricket World Cup: T20 World Cup में आज से शुरू होंगे सुपर-8 के मैच, जानिए कब है भारत का मुकाबला

T20 cricket World Cup: T20 World Cup में आज से शुरू होंगे सुपर-8 के मैच, जानिए कब है भारत का मुकाबला

by Rakesh Pandey
T20 cricket World Cup
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क/T20 cricket World Cup: T20 cricket World Cup में आज से सुपर-8 के मैच शुरू होंगे। इसे लेकर विशेष रूप से तैयारी की गई है। सुपर-8 में कुल आठ टीमें पहुंची हैं। यहां बता दें कि इस विश्व कप में कुल 20 टीमें खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।

T20 cricket World Cup: श्रीलंका, पाकिस्तान जैसी टीम हो गई बाहर

इस बार के टी-20 विश्व कप में कई उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया तो वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया। इसी तरह श्रीलंका को भी हार मिली और वह सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई। हालांकि, इस बार आपको कुछ नई टीम देखने को मिलेगी। इसमें अमेरिका और अफगानिस्तान जैसी टीम भी शामिल होगी।

T20 cricket World Cup: सुपर-8 में इन टीमों के बीच होगी मुकाबला

इस बार सुपर-8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई किया है।

सुपर-8 की शुरुआत आज से ही होने वाली है। पहला मैच एंटीगुआ में रात आठ बजे से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं, 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जबकि 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच होगा।

T20 cricket World Cup: सुपर-8 में कब किसका मैच, देखिए पूरा शेड्यूल

– 19 जून : अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका, एंटीगुआ : रात 8 बजे

– 20 जून : इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया : समय : सुबह 6 बजे

– 20 जून : अफगानिस्तान vs भारत, बारबाडोस : समय : रात 8 बजे

– 21 जून : ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, समय : सुबह 6 बजे।

– 21 जून : इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, सेंट लूसिया, समय : रात 8 बजे।

– 22 जून : यूएसए vs वेस्टइंडीज, बारबाडोस, समय : सुबह 6 बजे

– 22 जून : भारत vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, समय : रात 8 बजे

– 23 जून : अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट विन्सेंट, समय : सुबह 6 बजे।

– 23 जून : यूएसए vs इंग्लैंड, बारबाडोस, समय : रात 8 बजे

– 24 जून : वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका, एंटीगुआ, समय : सुबह 6 बजे।

– 24 जून : ऑस्ट्रेलिया vs भारत, सेंट लूसिया, समय : रात 8 बजे।

– 25 जून : अफगानिस्तान vs बांग्लादेश, सेंट विन्सेंट, समय : सुबह 6 बजे।

 

Read also:- T-20 Cricket World Cup: विश्व कप क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, अफगानिस्तान का निकला दम

Related Articles