स्पोर्टस डेस्क: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की हार के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सफर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से खत्म हो गया। दरअसल, भारत की पूरी उम्मीद पाकिस्तान पर ही टिकी थी, लेकिन इस टीम को न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ जीत नहीं मिल सकी।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए थे और पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली तो वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गए। आपको बता दे की 2016 के बाद पहली बार भारतीय टीम पहली बार ग्रुप स्टेज के आगे नहीं जा सकी।
नहीं मिल रही है सफलता
महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और इस साल भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी तो भारत का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। इन 15 साल में भारतीय टीम 4 बार सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई। इस बार हरमनप्रीत की टीम से काफी उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीद खत्म हो गई और महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के 15 साल का सूखा खत्म नहीं हो पाया।
कितने मैच हुए है अब तक
आपको बता दे की भारत ने 40 मैच खेले हैं जिसमें उनसे 22 में जीत मिली है जबकि 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अब तक 9 बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, लेकिन एक बार भी टीम को सफलता का स्वाद चखने को नहीं मिला।
पहली बार पाकिस्तान की हार से भारत नाखुश
पाकिस्तान की हार पर भारतीय फैंस खुश होते हैं, लेकिन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हार के बाद करोड़ो भारतीय फैंस निराश हो गए। इस बार भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें पाकिस्तान की जीत पर टिकी हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का आसान टारगेट मिला था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 56 रन पर ही धराशाई हो गई।