नई दिल्ली: T20 World Cup 2024: के सुपर-8 में आज बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों सुपर टीमों के बीच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने भिड़ेंगे।
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश लगभग दौड़ से बाहर
लगातार दो बार जीत हासिल करके भारतीय टीम इस रोमांचक मुकाबले में शीर्ष स्तर पर अपने पांव जमाए हुए है। वहीं दो मैचों में से एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार हुई है। वहीं दूसरे मैच में वह जीता है। इसके साथ ही वह इस मुकाबले में अभी बना हुआ है। इस T20 मैच में बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है।
T20 World Cup 2024: करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत को ऑस्ट्रेलिया से यह मुकाबला यदि जीतना है, तो उसे किसी भी स्थिति में इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो वह T20 के मुकाबले की रेस से बाहर हो सकता है और टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में मुश्किल हो सकती है।
साबित हो सकता ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया का यह तीसरा और आखिरी मैच होगा। इस मुकाबले को रोचक बनाते हुए सेमीफाइनल की रेस में बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी शामिल हैं। यदि इस मैच में बांग्लादेश की टीम से अफगानिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ता है और इंडियन टीम कंगारूओं को धूल चटा दे, तब यह मुकाबला और भी अधिक रोचक बन जाएगा।
इस मैच को जीतनेवाली टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में
इस तीसरे मैच में जीतने वाली टीम ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी। वैसे बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की गुंजाइश बहुत कम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में यदि ऑस्ट्रेलिया भारत को 41 रन के अंतर से हरा देती है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।