

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड जिले के विभिन्न कारखानों में काम करने वाले बांग्लादेश के सात नागरिकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इन नागरिकों के पास कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था, जिससे यह गिरफ्तारी हुई।

पुलिस की छापेमारी से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, ये बांग्लादेशी नागरिक भारत के उत्तरी हिस्सों से आए थे और अपने परिवारों के साथ पेरुन्दुरई स्थित कारखानों में काम कर रहे थे। रविवार को पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ मिलकर इरोड जिले के वेप्पमपलायम, वल्लीपुरथनपलायम और पेरुन्दुरई समेत कई इलाकों में अचानक छापेमारी की। इस दौरान यह खुलासा हुआ कि ये सात बांग्लादेशी नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के काम कर रहे थे।

पूछताछ और आगामी जांच
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों को पेरुन्दुरई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे स्थानीय या आसपास के इलाकों में किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।

अभियान जारी
तमिलनाडु में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने और काम करने के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पिछले साल भी इरोड और आसपास के इलाकों से कई ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था, जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
