जमशेदपुर : शहर में अपराधियों का हौसला बुलंद है। आये दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग स्थित आस्था ट्विन सिटी के रहने वाले टाटा मोटर्स के डीजीएम नीरज कुमार वर्मा की मां के गले से अपराधियों ने सोने के चेन की छिनतई कर ली।
घटना सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे की है जब उनकी 65 वर्षीय मां उर्मिला देवी आस्था ट्विन सिटी के गेट नंबर 1 के सामने पार्क में टहल कर वापस घर वापस लौट रही थीं।
इस दौरान दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनके चेन और लॉकेट की छिनतई कर भाग निकले।
इस दौरान महिला ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन अपराधियों के आगे उनकी एक नहीं चली इस संबंध में बिरसानगर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है।
पुलिस की मानें तो जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी तलाशा जा रहा है। विदित हो की शहर में हर दूसरे दिन इस तरह की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं।