Home » Tata Steel UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

Tata Steel UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

अंतिम संस्कार में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन समेत कार्पोरेट जगत की कई हस्तियां हुईं शामिल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर मंगलवार को शोक और संवेदना का माहौल रहा, जब टाटा स्टील की शत-प्रतिशत अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा को अंतिम विदाई दी गई। उनके आकस्मिक निधन से कॉरपोरेट जगत से लेकर आम नागरिकों तक सभी गहरे सदमे में हैं।

58 वर्षीय ऋतुराज सिन्हा का निधन रविवार को हुआ था। बताया गया कि उनके आवास पर अचानक नाक से खून निकलने लगा, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना की खबर मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई और लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना जताने पहुंचने लगे।

परिवार के सभी सदस्यों के सोमवार को जमशेदपुर पहुंचने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। सुबह बिष्टुपुर के नॉर्दर्न टाउन स्थित उनके आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इससे पहले सुबह 10 बजे से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और विभिन्न वर्गों के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

खुली गाड़ी में निकली अंतिम यात्रा के साथ लोगों का हुजूम चलता रहा। यह यात्रा बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पहुंची, जहां हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं और माहौल बेहद भावुक हो गया।

कार्पोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां व गणमान्य थे उपस्थित

अंतिम दर्शन और संस्कार के दौरान टा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम, वीपी प्रोबाल घोष, पूर्व वीपी राजीव कुमार, टासहित टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआईएसएल और अन्य कॉरपोरेट कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles