Home » Tata Zoo Friendship Day : टाटा जू में बच्चों ने पेड़-पौधों व वन्य जीवों के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे

Tata Zoo Friendship Day : टाटा जू में बच्चों ने पेड़-पौधों व वन्य जीवों के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे

by Vivek Sharma
tata zoo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित टाटा जू में रविवार को फ्रेंडशिप डे को एक अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया गया। इस खास अवसर पर, शहर के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपने दोस्तों के बजाय पेड़-पौधों और जानवरों के साथ दोस्ती का जश्न मनाया।

प्रकृति और इंसान की दोस्ती का संदेश

बच्चों ने पारंपरिक फ्रेंडशिप बैंड इस बार पेड़ों की टहनियों और जानवरों के बाड़ों पर बांधकर यह संदेश दिया कि प्रकृति और इंसान के बीच का रिश्ता भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि दोस्तों के बीच का। कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता की अहमियत समझाने के लिए कई रचनात्मक गतिविधियां कराई गईं। बच्चों ने हाथों में ‘पेड़ हैं हमारे सच्चे दोस्त’ और ‘जानवरों से भी निभाएं दोस्ती’ जैसे संदेश लिखे हुए पोस्टर और बैनर लेकर जू परिसर में एक परेड भी की। यह आयोजन हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे को एक नया आयाम देता है।

बच्चों में जिम्मेदारी की भावना जगाने का प्रयास

टाटा जू प्रबंधन का इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य यही था कि बच्चे बचपन से ही पर्यावरण और वन्य जीवों के महत्व को समझें और उनके प्रति संवेदनशील बनें। जू प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें प्रकृति के करीब लाकर उनमें जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। टाटा जू पहले भी ग्रीष्मकालीन शिविरों, वन्यजीव सप्ताह और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने की दिशा में काम करता रहा है, ताकि नई पीढ़ी प्रकृति और वन्य जीवन के प्रति अधिक जागरूक और जिम्मेदार बन सके।


READ ALSO: Jharkhand News : शिक्षा मंत्री व गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए सहायक अध्यापकों का विधानसभा घेराव कार्यक्रम स्थगित, 5 सितंबर का आंदोलन यथावत


Related Articles

Leave a Comment