Home » Jamshedpur Railway News : बिलासपुर रेल मंडल में काम के कारण 30 अगस्त से टाटानगर आवागमन करने वाली कई ट्रेनें रद्द

Jamshedpur Railway News : बिलासपुर रेल मंडल में काम के कारण 30 अगस्त से टाटानगर आवागमन करने वाली कई ट्रेनें रद्द

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Railway News : बिलासपुर रेल मंडल में काम के कारण 30 अगस्त से टाटानगर आवागमन करने वाली कई ट्रेनें रद्द
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटानगर रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के अंतर्गत प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (Pre Non-Interlocking) और नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे की ओर से गुरुवार को बताया गया कि इस कार्य के कारण 30 अगस्त से 3 सितंबर 2025 के बीच टाटानगर से खुलने और वहां आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन का क्या कहना है

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी कार्यों को ध्यान में रखते हुए इस अस्थायी निर्णय को आवश्यक बताया है। टाटानगर से बिलासपुर, इतवारी और अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

Jamshedpur Railway News : इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर से बिलासपुर के बीच 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक रद्द रहेगी, जबकि वापसी दिशा की ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर से टाटानगर 31 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर से इतवारी और 18110 इतवारी से टाटानगर, दोनों 3 सितंबर को रद्द रहेंगी।

Jamshedpur Railway News : लंबी दूरी की ये ट्रेनें भी रद्द

इनके अलावा देश के विभिन्न भागों से गुजरने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनें जैसे शालीमार-पुणे, पुणे-शालीमार, हटिया-पुणे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या, मालदा टाउन-सूरत, हावड़ा-सीएसएमटी, पोरबंदर-शालीमार, वास्को डी गामा-जसीडीह, बिलासपुर-पटना, शालीमार-एलटीटी सहित अन्य भी संबंधित तिथियों में रद्द रहेंगी।

Read Also- Indian Railways Train Cancellation : राउरकेला-कांसबहाल रूट पर TRT Mega Block के कारण रेलवे ने किया बड़ा एलान, झारखंड में 3 महीने तक दर्जनों ट्रेनें रद्द

Related Articles

Leave a Comment