Home » झारखंड में बहुत जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली : चम्पाई

झारखंड में बहुत जल्द होगी 30 हजार शिक्षकों की बहाली : चम्पाई

by The Photon News Desk
Teacher Vacancy Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

द फोटोन न्यूज, जमशेदपुर/Teacher Vacancy Jharkhand :  झारखंड में निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास की जो गाड़ी दौड़ाई थी, वह रूकने वाली नहीं है। आज ही हमने राज्य भर के लिए नियुक्ति पत्र बांटा है, तो बहुत जल्द झारखंड में 30 हजार शिक्षकों की बहाली करने जा रहे हैं। यही नहीं, जेएसएससी का जो पेपर लीक हुआ था, उसकी परीक्षा भी जल्द कराएंगे। यह काम करने वाली सरकार है, बात बनाने वाली नहीं।

Teacher Vacancy Jharkhand

ये बातें राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को कहीं। मानगो के बालीगुमा में 50 हजार लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन क्षमता वाली मेधा डेयरी प्लांट के शिलान्यास समारोह को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। सीएम ने कहा कि इससे पहले डबल इंजन की सरकार थी, उसने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया, उलटे पांच हजार प्राइमरी स्कूल बंद करा दिया।

Teacher Vacancy Jharkhand

हम न केवल नए स्कूल खोलने जा रहे हैं, बल्कि राज्य में जितनी भी मातृभाषाओं को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिला है, उसकी पढ़ाई शुरू कराने जा रहे हैं। सभी भाषाओं के शिक्षक बहाल किए जाएंगे, जिससे मातृभाषा में ही संथाली, हो, मुंडारी, कुड़ूख, बांग्ला आदि की पढ़ाई शुरू हो सके। हमारी सरकार ने आते ही सीएम स्कूल आॅफ एक्सीलेंस शुरू किया था। अब इस तरह के 325 स्कूल खुलेंगे, जिससे यहां के बच्चे इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करेंगे।

Teacher Vacancy Jharkhand

आप लोगों ने जनादेश देकर हमारी सरकार बनाई थी, तो आते ही कोरोना महामारी आ गई। उसमें भी हेमंत बाबू ने बढ़-चढ़ कर काम किया था। लगभग दो साल हमारे कोरोना में चले गए। इसके बावजूद चार साल में हमारी सरकार ने जो काम किए हैं, उससे भाजपा के लोग घबरा गए। उन्होंने साजिश रच कर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया, ताकि सरकार की रफ्तार रूक जाए। वास्तव में हमारा जोश अब ज्यादा हो गया है।

Teacher Vacancy Jharkhand

हमने जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में कोल्हान में भाजपा को एक भी सीट नहीं जीतने दिया, उसी तरह इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने देंगे, भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले।

सभा को कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा विधायक मंगल कालिंदी (जुगसलाई), समीर महंती (बहरागोड़ा) व संजीब सरदार (पोटका) ने भी संबोधित किया।

READ ALSO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर को देंगे 6000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Related Articles