

नयी दिल्ली: लंदन के ओवल ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तो हार के बाद यहां तक मांग कर दी कि WTC में 3 मैचों का फाइनल होना चाहिए. रोहित की इस मांग की काफी आलोचना हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच द ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उसने टीम इंडिया को इस मैच के आखिरी दिन 209 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की आईसीसी ट्रॉफी जीतने की आशाएं धरी की धरी रह गईं। इस हार के कारण टीम इंडिया को एक बार फिर रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा। उसका आईसीसी ट्रॉफी का लंबे समय से चला आ रहा सूखा इस बार भी खत्म नहीं हो सका .टीम इंडिया ने इस मैच में कॉम्बिनेशन चुनने में गलती करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. जिसका खामियाजा उसे मैच गंवाकर भुगतना पड़ा. टीम इंडिया ने केवल मैच की शुरुआत के समय की कंडीशन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया, जोकि सही नहीं था। दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए पहले फील्डिंग चुनी और इसी कंडीशन के कारण टीम मैनेजमेंट ने 4 सीमर और 1 स्पिनर के साथ खेलने का निर्णय लिया.
टीम स्पिन के लिए जडेजा के साथ गई, इस कारण लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे दुनिया के नंबर 1 बॉलर आर अश्विन को उन्होंने ड्रॉप कर दिया. जबकि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ये फैसला इसलिए भी चौंकने वाला था, क्योंकि विपक्षी टीम में 5 बल्लेबाज बाएं हाथ के थे. जिन्होंने अश्विन की अनुपस्थिति का पूरा फायदा उठाया। इसके अलावा इस मैच में स्पिनर्स के प्रदर्शन से भी टीम इंडिया का ये निर्णय गलत साबित हुआ.

