Home » Jharkhand/Bihar News : देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी, चिंगारी निकलने से मची अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित

Jharkhand/Bihar News : देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी, चिंगारी निकलने से मची अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित

by Rakesh Pandey
technical-fault-in-vande-bharat-train-going-from-deoghar-to-varanasi-in-rohtas-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर/ रोहतास : वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी (Vande Bharat Train Technical Fault): देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ट्रेन की बोगी के ऊपर से चिंगारी निकलने लगी। यह घटना बिहार के रोहतास जिले स्थित डेहरी रेलवे स्टेशन (Dehri Railway Station) के पास हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति बन गई।

चिंगारी निकलने से यात्रियों में मची भगदड़ : (Spark from Pantograph Causes Panic)

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन में अचानक खड़खड़ाहट की आवाज आई और फिर ऊपर से तेज चिंगारी निकली। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को तत्काल डेहरी स्टेशन पर रोका गया। घटना के समय ट्रेन झारखंड के देवघर से वाराणसी (Deoghar to Varanasi Vande Bharat) की ओर जा रही थी।

पैंटो टूटने से हुआ शॉर्ट सर्किट : (Pantograph Damage Leads to Short Circuit)

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ी ट्रेन के पैंटोग्राफ (Pantograph) के टूटने के कारण हुई, जिससे शॉर्ट सर्किट की स्थिति उत्पन्न हुई। यह घटना सोननगर के पास हुई जहां ट्रैक्शन वायर में गड़बड़ी आई थी। ट्रेन को तुरंत रोका गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन, यात्रियों की थमीं सांसें : (Train Halted for 1.5 Hours, Passengers in Panic)

हादसे के बाद ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक डेहरी स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतरना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि उन्होंने दो बार स्पार्किंग देखी, जिससे वे बेहद डर गए। कई यात्रियों ने अपने परिजनों को सुरक्षित होने की सूचना दी।

टेक्नीशियन टीम ने किया सुधार, फिर रवाना हुई ट्रेन : (Technical Team Repairs Fault, Train Resumes Journey)

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने रेलवे अधिकारियों और टेक्नीशियन टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंटोग्राफ की मरम्मत की और ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। डेहरी स्टेशन के स्टेशन मास्टर जे. के. सिंह के मुताबिक, तकनीकी खराबी को सफलतापूर्वक दुरुस्त कर लिया गया है।

यात्रियों का गुस्सा, अधिकारियों की चुप्पी : (Passenger Outrage, Officials Silent)

घटना के बाद यात्री रेलवे की तैयारियों पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन में इस तरह की तकनीकी खामी चिंता का विषय है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कैमरे में कैद हुआ स्पार्क का वीडियो : (Spark Incident Captured on Camera)

घटना के दौरान निकली चिंगारी का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें ट्रेन की छत से स्पार्किंग साफ देखी जा सकती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

Read Also- Bihar Road Accident : सीतामढ़ी सड़क हादसा : शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, ट्रक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर

Related Articles