Home » बिग बॉस 17 से ‘तहलका भाई’ बाहर , जानिए क्या कहा घर से बाहर निकल कर?

बिग बॉस 17 से ‘तहलका भाई’ बाहर , जानिए क्या कहा घर से बाहर निकल कर?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

एंटरटेनमेंट डेस्क : पापुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के घर से सनी आर्या उर्फ तहलका भाई बाहर हो गए हैं। उनके बाहर निकलने का मुद्दा बिग बॉस के घरवालों के साथ हुए विवाद पर आधारित है। बता दें कि अभिषेक के साथ उनकी लड़ाई हुई और इसी बीच तहलका भाई अपना आपा खो बैठे और आक्रामक हो गए। उनके बाहर होने पर हुई सनसनी ख़बर का हंगामा सोशल मीडिया पर एक बातचीत का मुद्दा बन गया है। घर से बाहर आते ही तहलका भाई ने अपने एविक्शन के बारे में खुलकर रिएक्ट किया है और सबको चौंका देने वाले बयान दिए हैं।

कौन हैं तहलका भाई?

बिग बॉस सीजन 17 में आए तहलका भाई या सनी आर्या, एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 691K फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा उनके पास तीन और इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसमें से एक का नाम तहलका भाई है, जिसके 79.4K फॉलोवर्स हैं, वहीं दूसरा हेल्पिंग सनी आर्या है, जिस पर 1930 फॉलोवर्स हैं और तीसरे का नाम सनी आर्या है, जिस पर 52.9K फॉलोवर्स हैं। उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।

तहलका ने मानी अपनी गलती

अपने ‘बिग बॉस 17’ के घर से बाहर होने के बाद, तहलका भाई ने माना कि उन्होंने अपनी गलती की है और उनकी आक्रमकता ने उनके खेल को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने विस्तार से बताया कि उनकी लड़ाई अभिषेक संग हुई थी और उन्होंने अपना आपा खो दिया था। हालांकि ,अपनी गलती मानते हुए तहलका भाई ने यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वभाव से आक्रमक नहीं हैं और उनका गुस्सा उन पर नहीं था।

आगे बातचीत के दौरान उन्होंने अभिषेक के रिएक्शन को ‘ओवरएक्टिंग’ कहकर बताया और अपनी बात में जोड़ा, ‘मैं गुस्से वाले बंदा नहीं हूं।, ‘मैं बहुत टाइम से कंट्रोल करके बैठा था। ये हर बात में अरुण को टारगेट करता था, और अरुण मेरे भाई जैसा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उसके जैसा कोई मिला। अरूण को बचाने के लिए मैं परेशान था, इसीलिए मेरा गुस्सा फूट गया।’

यह सबकुछ मिलाकर, तहलका भाई के बिग बॉस 17 से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और इसका असर उनके फैंस और शो के देखने वालों पर हो रहा है।

Related Articles