Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर सेरेंगबेड़ा बस्ती के रहने वाले अजय श्रीवास्तव हत्याकांड का टेल्को थाना पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। अजय श्रीवास्तव की हत्या 13 जनवरी की रात में कर दी गई थी और उसका शव टेल्को के रामकृष्ण मिशन स्कूल के पीछे फेंक दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में दो हत्यारोपियों सिद्धार्थ कुमार और राहुल कुमार सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ कुमार छोटा गोविंदपुर के ही शेष नगर का रहने वाला है। जबकि राहुल कुमार सिंह छोटा गोविंदपुर के ही डबल स्टोरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू के अलावा अजय श्रीवास्तव से लूटे गए 11 हजार 500 रुपए भी बरामद किए हैं। इसके अलावा, अजय श्रीवास्तव का मोबाइल, घटना को अंजाम देते समय आरोपी का जैकेट, मोटरसाइकिल और वीवो कंपनी का आरोपी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। लिखा-पढ़ी करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि अजय श्रीवास्तव ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का काम करता था। हत्यारोपी सिद्धार्थ कुमार इस काम में उसकी मदद करता था। दोनों के बीच पैसे को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद अजय श्रीवास्तव ने सिद्धार्थ कुमार की चांदी की चेन छीन ली थी। सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर गया तो उसकी मां ने पूछा कि चांदी की चेन कहां है। तब उसने सारी घटना बताई
। इस पर उसकी मां ने कहा कि थू है तेरे ऊपर। ऐसी नशेढी औलाद। यह कह कर उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद सिद्धार्थ अजय श्रीवास्तव से बदला लेने के चक्कर में घूम रहा था। कुछ दिन पहले अजय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ और एक अन्य हत्यारोपी राहुल कुमार सिंह बैठकर नशा कर रहे थे। तभी अजय श्रीवास्तव ने राहुल कुमार सिंह से कहा कि जब तेरे पास खर्च करने की औकात नहीं है तो पीने खाने क्यों आ जाते हो।
राहुल कुमार सिंह को यह बात बेहद बुरी लगी। उसने अपने आप को अपमानित महसूस किया और अजय श्रीवास्तव से बदला लेने की फिराक में था। तभी सिद्धार्थ कुमार और राहुल कुमार सिंह ने मिलकर अजय श्रीवास्तव को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर लाश टेल्को थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन स्कूल के पीछे फेंक दी थी।

