टेक्नोलॉजी डेस्क : दूरसंचार विभाग (Telecom Department) ने गुरुवार को साइबर फ्रॉड के खिलाफ चेतावनी जारी की है। केंद्र सरकार का दूरसंचार विभाग साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए एक्टिव कदम उठाता रहता है और इसी कड़ी में एक और अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को जारी करने की वजह ये है कि कॉल फॉरवर्ड करवाकर फ्रॉडस्टर्स साइबर क्राइम कर रहे हैं और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
ऐसे देते हैं ठगी की घटना को अंजाम
दरअसल, कुछ साइबर फ्रॉड खुद को दूरसंचार कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी बताते हैं और फोन उपयोगकर्ताओं से किसी समस्या को ठीक करने के लिए *401# डायल करने और उसके बाद एक मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहते हैं। जालसाज फोन करके कहते हैं कि ग्राहक के सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ समस्या है और समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक विशिष्ट कोड डायल करना होगा।
यह कोड आमतौर पर *401# से शुरू होता है और उसके बाद एक मोबाइल नंबर आता है। यदि यह नंबर डायल किया जाता है, तो उनके मोबाइल नंबर पर बिना शर्त कॉल फ़ॉरवर्डिंग सक्रिय हो जाती है और सभी आने वाली कॉल आदि साइबर फ्रॉड के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है। इसके बाद जालसाज सभी इनकमिंग कॉल प्राप्त करता है और बैंक खाता नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है, जिसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है।
Telecom Department: धोखाधड़ी से सेफ्टी के लिए सक्रिय अभियान
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग-डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स (डीओटी) ने गलत इरादे से की जा रही इनकमिंग कॉल रोकने और साइबर अपराधों और धोखाधड़ी से सेफ्टी के लिए सक्रिय अभियान चलाया है। इसमें बताया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड्स के काम करने के तरीके क्या हैं और उनका क्राइम करने का वर्किंग स्टाइल क्या होता है। इसकी जानकारी देते हुए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऐसी इनकमिंग कॉल से सावधान रहने की सलाह दी है।
ऐसे बंद करें कॉल फॉरवार्डिंग
यदि आपके साथ यह हादसा हो चुका है, तो आप ये तकनीक अपना कर निजात पा सकते हैं। जैसे ही आप आपने डायलर में *#62# कोड डायल करेंगे आपको पता चल जाएगा कि आपका कॉल फॉरवर्डेड है या नहीं। अगर आपका कॉल फॉरवर्डेड दिखा रहा है, तो इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको डायलपैड में ##002# कोड डायल करना होगा। जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे आपका कॉल फॉरवार्डिंग इरेज हो जाएगा।
READ ALSO: दस लाख इनामी वाला मोस्ट वांटेड माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी बंगाल से गिरफ्तार