Home » RANCHI BREAKING NEWS : टेंपो और ट्रेलर की टक्कर में 2 लोगों की मौत, घायलों का चल रहा इलाज

RANCHI BREAKING NEWS : टेंपो और ट्रेलर की टक्कर में 2 लोगों की मौत, घायलों का चल रहा इलाज

by Vivek Sharma
Ranchi Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: धुझारखंड की राजधानी रांची में धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो टंगटंग टोली रिंग रोड पर रविवार को देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे लोगों से भरे टेंपो को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों का शव पारस अस्पताल में रखा गया है। सभी लोग भरनो (गुमला) के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों में बाहलीन बारा, सुमरिन बारा और एतवारी कच्छप सहित अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया है। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रेलर मालिक का पता लगा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।

Read Also- Dumka Kajal Murder Case : दुमका में पिता ने बेटी के साथ खेला ऐसा खूनी खेल…जान कर कांप उठेगी रुह…

Related Articles

Leave a Comment