Home » Rajasthan truck-Tempo collision : उदयपुर में ट्रक-टेंपो की भयानक टक्कर, पांच लोगों की मौत

Rajasthan truck-Tempo collision : उदयपुर में ट्रक-टेंपो की भयानक टक्कर, पांच लोगों की मौत

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब टेंपो सवारियां लेकर सालेरिया गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे

by Anurag Ranjan
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टेंपो की जोरदार टक्कर के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। दुर्घटना में आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

हादसे का विवरण

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास हुई। एक तेज गति से आ रहा अनियंत्रित ट्रक, टेंपो से टकरा गया। टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की जान चली गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई है

मृतकों की पहचान और घटनास्थल

मृतकों की पहचान पुष्पा गरासिया (40), मंजूबाई गरासिया (25), कस्तुबाई गरासिया (45), ममता गरासिया (22) और उनके बेटे तुमाराम (2) के रूप में हुई है। हादसे में घायल आठ लोगों को गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब टेंपो सवारियां लेकर सालेरिया गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे। टेंपो जैसे ही हाईवे पर आया, तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गया। पुलिस का कहना है कि ढलान पर ट्रक चालक वाहन को रोकने में नाकाम रहा, जिससे यह भयंकर हादसा हुआ।

Read Also: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, 300 जवानों ने जंगल में की घेराबंदी

Related Articles