Home » जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

by Rakesh Pandey
Terrorist Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Terrorist encountered in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि बांदीपोरा जिले के अरागाम के वन क्षेत्र में गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद बांदीपोरा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Terrorist encountered in Jammu Kashmir: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ आज जम्मू के दौरे पर

वही जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी आज जम्मू का दौरा करेंगे। उनके नगरोटा में व्हाइट नाइट कॉर्प्स मुख्यालय में एक बैठक आयोजित करने की उम्मीद है, जहां उन्हें क्षेत्र की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Terrorist encountered in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बढ़ गए हैं आतंकी हमले

पिछले दो हफ्तों में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान और दो आतंकवादियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। वही 12 जून को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके पास से भारी मात्रा में सेना और गोला-बारूद बरामद किया था।

 

उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शाह ने दिए निर्देश

अमित शाह ने सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए रविवार को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। छह घंटे तक चली मैराथन बैठक में गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों को कई निर्देश दिए। गृह मंत्री को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर व्यापक जानकारी दी गई। शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया।

Related Articles