Home » साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने शुरू की अपनी राजनीतिक पारी, बनायी नयी पार्टी

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने शुरू की अपनी राजनीतिक पारी, बनायी नयी पार्टी

by Rakesh Pandey
Thalapathy Vijay
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: तमिल फिल्मों के सुप्रसिद्ध व स्टार अभिनेता और अपने फैंस के बीच थलापति विजय (Thalapathy Vijay ) के नाम से पहचाने जाने वाले विजय ने राजनीति में अपना कदम जमा दिया है. उनकी राजनीति में दमदार एंट्री हो गई है. फिल्मों के बाद राजनीति का सफर थलापति विजय ने अब शुरू कर दिया है. ऐसे में थलापति विजय के लिए ये पूरी तरह से एक नया आगाज माना जा रहा है. थलापति विजय ने किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं ज्वाइन किया है, बल्कि उन्होंने खुद अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनायी है और इसका ऐलान भी कर दिया है.

क्या कहा Thalapathy Vijay ने

थलापति विजय ने एक बयान में कहा है कि हम अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कझगम’ को रजिस्टर कराने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है. साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं. विजय ने घोषणा की कि वह 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और ‘तमिलनाडु के लोगों के वांछित राजनीतिक परिवर्तन’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

उन्होंने कहा है कि चुनाव अध्यादेश को मंजूरी मिलने पर, उनकी पार्टी की नीतियों, घोषणा पत्रों, रणनीतियों और कार्यक्रमों का अनावरण किया जाएगा. इसके साथ ही तमिलनाडु कि जनता के लिए हमारी राजनीतिक यात्रा शुरू होगी. पार्टी आवश्यक परिश्रम के साथ आगे बढ़ेगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी गतिविधियां पार्टी के मिशन और लक्ष्यों के अनुरूप हों, तमिलनाडु के लोगों के हितों को प्राथमिकता दें.

उन्होंने बताया है कि राजनीति के प्रति मेरी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि लोगों के प्रति एक पवित्र कर्तव्य है. अपना नजरिया स्पष्ट करते हुए कहा है कि राजनीति कोई मनोरंजन नहीं है. यह मेरा गहन प्रयास है. उन्होंने कहा ‘मैंने जो प्रोजेक्ट्स अभी साइन किए है, उसे मैं पूरा करूंगा. यह सुनिश्चित करते हुए कि इससे मेरी राजनीतिक सेवा प्रभावित न हो. मैं तमिलनाडु के लोगों की पूरी तरह से सेवा करने के लिए इस यात्रा पर निकलूंगा. तमिलनाडु के लोगों के प्रति मेरा आभार है.’

सामाजिक कार्यों के लिए राजनीतिक शक्ति जरूरी

अपने बयान में थलापति विजय ने कहा है कि सामाजिक कार्यों को पूर्ण तरीके से करने के लिए राजनीतिक शक्ति आवश्यक है. एक्स पर एक्टर के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किया गया, ‘तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति से आप सभी भली-भांति परिचित हैं. एक तरफ, हमारे पास एक निष्क्रिय प्रशासन और भ्रष्ट राजनीतिक संस्कृति है और दूसरी तरफ हमारे पास विभाजनकारी राजनीति है, जिसका उद्देश्य लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर विभाजित करना है. दोनों हमारी प्रगति में बाधक हैं.

यह एक निर्विवाद सत्य है कि लोग, खासकर तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के लिए उत्सुक हैं और बदलाव लाने के लिए एक नि:स्वार्थ, ईमानदार, धर्मनिरपेक्ष और प्रतिभाशाली पार्टी चाहते हैं.’

साउथ के सुपरस्टार

साउथ में विजय की एक अलग पहचान है. विजय जैसे ही अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं, उसके बाद से फैंस में उसको लेकर क्रेज बढ़ जाता है. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. विजय लंबे समय से लोगों का फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन करते आ रहे हैं और अब राजनीति में कदम रखकर उनके लिए काम करने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों से मुलाकात की थी और चेन्नई में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता की पेशकश भी की थी.

65 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही विजय ने अपनी नई फिल्म GOAT की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल नजर आने वाले हैं. फिल्म का नया पोस्टर विजय न हाल ही में रिलीज किया था. विजय के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. मास्टर, थेरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. उनकी नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है.

READ ALSO: देश के छह उच्च न्यायालयों को मिले चीफ जस्टिस, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Related Articles