Home » ‘सदी की सबसे बड़ी खोज’! रुस का दावा, हमने कैंसर वैक्सिन बना ली है, सबको फ्री में मिलेगी!

‘सदी की सबसे बड़ी खोज’! रुस का दावा, हमने कैंसर वैक्सिन बना ली है, सबको फ्री में मिलेगी!

इस वैक्सीन को 2025 से रूस के नागरिकों को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। आंद्रेई कप्रीन ने कहा कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है।

by Neha Verma
cancer vaccine
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एक बहुत ही राहत वाली खबर सुनने को मिल रही है। मेडिकल जगत में इसे रिवॉल्यूशन के रूप में देखा जा सकता है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की है कि कैंसर की वैक्सिन के निर्माण में उन्हें सफलता मिल गई है। यह महत्वपूर्ण जानकारी रूस के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो पर दी।

रूसी न्यूज एजेंसी (TASS)के अनुसार, इस वैक्सीन को 2025 से रूस के नागरिकों को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। आंद्रेई कप्रीन ने कहा कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसे इस साल के अंत तक व्यापक रूप से इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है, जिसे “सदी की सबसे बड़ी खोज” के रूप में देखा जा रहा है।

इस वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास को रोकने में मददगार है, जो कैंसर के इलाज में एक क्रांतिकारी कदम है। इस खोज से उम्मीद जताई जा रही है कि कैंसर के इलाज में एक नया युग शुरू हो सकता है।

इससे पहले, इस साल की शुरुआत में,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह जानकारी दी थी कि रूस कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है,और अब यह सफलता इसके करीब होने का संकेत देती है।

यह वैक्सीन mRNA तकनीक पर आधारित है, जो कोविड-19 वैक्सीन के विकास में भी उपयोग की गई थी, और इसे उम्मीद की जा रही है कि यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Related Articles