उत्तराखंडः चारधाम यात्रा का समय नजदीक आ रहा है, और इस वर्ष बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तारीख घोषित कर दी गई है। विजयादशमी के पावन अवसर पर, बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मुख्य पुजारी (रावल) ने अमरनाथ नम्बूदरी के सानिध्य में यह जानकारी दी।
कपाट बंद होने की तारीखें
बद्रीनाथ धाम: 17 नवंबर को
गंगोत्री धाम: 2 नवंबर को
यमुनोत्री धाम: 3 नवंबर को
केदारनाथ धाम का कार्यक्रम
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर: कपाट बंद होंगे 20 नवंबर को।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ: कपाट बंद होंगे 4 नवंबर को।
हर साल की तरह, इस बार भी केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर बंद होंगे। केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली 5 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी।
डोली कार्यक्रम
केदारनाथ डोली यात्रा
3 नवंबर को भैयादूज के दिन, सुबह 8:30 बजे कपाट बंद होंगे।
इसी दिन, डोली रातभर रामपुर में विश्राम करेगी।
4 नवंबर को डोली गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी।
5 नवंबर को डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी, जहां भक्त छह महीने तक बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
मध्यमहेश्वर डोली यात्रा
20 नवंबर को रात्रि विश्राम के लिए गौंडार पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा क्रमशः रांसी, गिरिया और अंततः ओंकारेश्वर मंदिर तक जाएगी।
तुंगनाथ डोली यात्रा
4 नवंबर को सुबह 11:30 बजे कपाट बंद होंगे। डोली रात भर चोपता में विश्राम करेगी और फिर आगे बढ़ेगी।
यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि भक्तों के लिए एक अनूठा अनुभव भी है। सभी भक्तों से अपील है कि वे यात्रा की तिथियों का ध्यान रखें और अपनी योजना अनुसार यात्रा करें।
Read Also –Vijayadashami 2024 : बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा