Home » Bihar Train Incident : गरीब रथ का इंजन निकला ‘आगे आगे’, डिब्बे बोले ‘हम भी आ रहे हैं पीछे पीछे’

Bihar Train Incident : गरीब रथ का इंजन निकला ‘आगे आगे’, डिब्बे बोले ‘हम भी आ रहे हैं पीछे पीछे’

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दरभंगा : बिहार के जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12435) का इंजन खजौली और राजनगर स्टेशन के बीच अचानक डिब्बों से अलग हो गया। यह घटना ठाहर गांव के पास हुई, जहां इंजन और डिब्बे करीब एक किलोमीटर तक पटरी पर अलग-अलग दौड़ते रहे।

यात्रियों में मचा हड़कंप

घटना के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग डर के मारे डिब्बों से कूदने लगे, आशंका थी कि ट्रेन पलट सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंजन और डिब्बे अलग-अलग पटरी पर दौड़ रहे थे, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 12:22 बजे गुमटी संख्या 26 और 24 के बीच यह घटना घटी। ट्रेन के गार्ड बीके सिंह ने बताया कि अचानक ट्रेन का प्रेशर शून्य हो गया। उन्होंने तुरंत लोको पायलट को सूचित किया, जिसके बाद पता चला कि इंजन डिब्बों से अलग हो चुका है। लोको पायलट ने इंजन को रोका और फिर उसे डिब्बों से जोड़ा गया।

ट्रेन करीब एक घंटे रुकी रही

घटना के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक रुकी रही। बाद में, लोको पायलट और गार्ड के समन्वय से इंजन को डिब्बों से जोड़ा गया। ट्रेन दोपहर 1:15 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पटरी पर इंजन आगे-आगे और डिब्बे पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। यात्रियों की चीख-पुकार और कुछ लोगों के कूदने की घटनाओं ने माहौल को भयावह बना दिया।

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। रेलवे विभाग ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेल सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Related Articles