नई दिल्ली : भारत में इंटरनेट क्रांति की शुरुआत करने वाली कंपनी जियो भारत के उपभोक्ताओं के लिए एक और खुशखरी लेकर आई है। कंपनी 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन एयर फाइबर को लांच करने जा रही है। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आमसभा में की।
इंतजार हुआ खत्म,गणेश चतुर्थी के दिन लांच होगा जियो एयर फाइबर
जियो एयर फाइबर 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर घरों और ऑफिसों में वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस देगा।
जियो फाइबर से बिना वायर के इंटरनेट कनेक्शन देना होगा आसान
मुकेश अंबानी ने आमसभा में बताया कि अबतक एक करोड़ से अधिक ऑफिस और अन्य जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। लेकिन लाखों ऐसे ऑफिस व अन्य जगह हैं, जहां जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। ऐसे में जियो एयर फाइबर इन मुश्किलों को आसान करेगी। जियो फाइबर के जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।
देश में 15 लाख किमी तक फैला है जियो का ऑप्टिकल फाइबर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर उपभोक्ता औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक इंटरनेट डेटा का उपयोग करते हैं, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।
Jio True5G लैब की भी घोषणा
आमसभा में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि हम Jio True5G लैब की भी घोषणा कर रहे हैं, जो Jio True5G का उपयोग करके उद्योग परिवर्तन में तेजी लाने के लिए डिजाइन की गई सुविधा है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा।
इंडस्ट्री की जरुरतों को ध्यान में रख कर जियो ने 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और एप्लिकेशंस को मिलाकर एक व्यापक प्लेटफॉर्म बनाया है। जियो True 5G लैब रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क नवी मुंबई में स्थित होगी।
READ ALSO : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल