Home » Parliament Session: सदन में हुई धक्का-मुक्की की पूरी कहानी, राहुल ने कहा- सब कैमरे में कैद है

Parliament Session: सदन में हुई धक्का-मुक्की की पूरी कहानी, राहुल ने कहा- सब कैमरे में कैद है

आज सदन में सियासत धक्का-मुक्की तक पहुंच गया है। इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सासंद घायल हो गए है और इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ है। सदन के भीतर चल रही बहस अब सदन की पगडंडियों पर मार्च का रूप ले चुकी है। अडानी, संभल मस्जिद विवाद से लेकर आंबेडकर तक का मुद्दा सदन में गूंज रहा है। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आऱोप लगा रहे है।

लेकिन आज सदन में सियासत धक्का-मुक्की तक पहुंच गया है। इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सासंद घायल हो गए है और इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों घायल सांसद प्रताप सारंगी (ओड़िशा के बालासोर से 69 वर्षीय सांसद) और मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला सांसदों ने भी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

कांग्रेस के नेता लगा रहे बीजेपी पर इल्जाम
उधर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के नेता भी कुछ इसी तरह का इल्जाम बीजेपी पर लगा रहे है। इन सभी के बीच खबर है कि बीजेपी के एक और सांसद संतोष सिंह भी राहुल गांधी के धक्के से गिर गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी घुटनों में चोटें आई है।

आपको शर्म नहीं आती राहुल, आप गुंडागर्दी पर उतर रहे- निशिकांत
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने राहुल को कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती राहुल, आप गुंडागर्दी पर उतर रहे है। आपने एक बुढ़े आदमी को धक्का दे दिया। इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि उसने मुझे धक्का दिया और राहुल ने सारंगी की ओर देखा और वहां से चले गए।

कैसे हुई शुरूआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर सदन में दिए बयान का विपक्षी पार्टियां सदन में विरोध कर रही थी। इसी वक्त बीजेपी भी सदन में प्रोटेस्ट कर रही थी। कांग्रेस प्रोटेस्ट करते हुए सदन के मकर द्वार तक आ पहुंची, जहां बीजेपी के नेता पहले से खड़े थे। बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गई औऱ दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। 20 मिनट तक ऐसा चला। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के सांसदों ने उन्हें रोका औऱ उसी दौरान धक्का-मुक्की हो गई।

प्रताप सारंगी को लगाने पड़े टांके

यहीं बातें बीजेपी के सांसद भी बोल रहे है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने किसी सांसद के साथ धक्का-मुक्की की, जो कि बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी पर गिरे और उन्हें चोटें आई। साथ ही बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सारंगी को तीन-चार टांके लगे, तभी उनकी ब्लीडिंग रूकी। इस पर सांरगी ने कहा कि वो सीढ़ियों पर खड़े थे औऱ तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो उन पर गिर गया, जिससे उन्हें चोट लग गई।

मल्लिकार्जुन खरगे को लगी घुटने में चोट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी को जानबूझकर घेर लिया। उनका रास्ता रोक लिया गया। हमने इस संबंध में सभापति के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। एक अन्य कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि सभी ने देखा कि हमने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च किया। इसके बाद हम सदन के भीतर जाने लगे। लेकिन बीजेपी ने हमें रोक दिया और इसी बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे को चोट आ गई।

महिला सांसद मेरे पास रोते हुए आई- जगदीप धनखड़

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल जबरन धक्का मारकर सदन में घुस रहे थे। तभी सांसदों को चोटें आई। सारंगी बुरी तरह जख्मी है और राजपूत आईसीयू में भर्ती है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से धक्का-मुक्की की। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि महिला सांसद मेरे पास रोते हुए आईं। वो मुझसे मिली है और मैं इस मामले को देख रहा हूं।

मुझे बीजेपी के सांसदों ने धक्का दिया और धमकाया- राहुल गांधी
इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि जो भी हुआ वो कैमरे में कैद है। मैं सदन में जाने का प्रयास कर रहा था। मुझे बीजेपी के सांसदों ने धक्का दिया और धमकाया। खरगे जी को भी धक्का दिया। हमें धक्का से कुछ नहीं होता। खरगे ने भी इस संबंध में स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि जब मैं इडिया ब्लॉक के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा तो वहां बीजेपी सांसदों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की। इससे मैं अपना संतुलन खो बैठा और जमीन पर बैठ गया। मेरे घुटने में चोटें आई। पहले ही मेरे घुटनों की सर्जरी हो चुकी है।

Related Articles