Home » भारत के UPI से मोहित होने लगी दुनिया, इस पेमेंट सिस्टम को अपनाना चाह रहे कई और देश, जानें जर्मनी ने क्या कहा?

भारत के UPI से मोहित होने लगी दुनिया, इस पेमेंट सिस्टम को अपनाना चाह रहे कई और देश, जानें जर्मनी ने क्या कहा?

by Rakesh Pandey
UPI,UPI IN INDIA,GERMAN ON DIGITAL PAYMENT IN INDIA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बर्लिन:  क्या वास्तव में भारत का UPI सहज और बेहतर है। लगता तो ऐसा ही है क्योंकि भारत के यूनीफाइट पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI में दुनिया के देश अपनी रुचि दिखा रहे हैं। डिजिटल पेमेंट (UPI) में आसान होने के कारण दुनिया इसे अपनाना चाहती है। जर्मनी भी अब इसमें रुचि दिखा रहा है जबकि सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान, फ्रांस और यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपना चुके हैं।

क्या कहा जर्मनी के मंत्री ने?

जर्मनी के केंद्रीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग ने यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर आसानी से होने वाले पेमेंट का अनुभव किया। इतनी आसानी से पेमेंट को देख कर वह मोहित हो गए। वहीं, भारत में जर्मन दूतावास ने रविवार को यूपीआई की तारीफ करते हुए इसकी प्रशंसा की। इसे भारत की सफलता की कहानियों में से एक बताया।

जर्मन दूतावास ने मंत्री यूपीआई ( UPI)  पेमेंट करते हुए तस्वीर जारी की

अपने पोस्ट में जर्मन दूतावास ने मंत्री वोल्कर विस्सिंग की ओर से खरीदी गई सब्जी का यूपीआई पेमेंट करते हुए फोटो और वीडियो भी जारी किया। यह पेमेंट उन्होंने 19 अगस्त को किया जब वह बेंगलुरू में जी-20 देशों के डिजिटल मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

क्या लिखा है दूतावास ने अपने पोस्ट में?

जर्मनी के दूतावास ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल इनफ्रास्ट्रक्चर है। यूपीआई हर किसी को सेकेंडों में लेनदेन सक्षम बनाता है। लाखों भारतीय इस यूपीआई ( UPI) का इस्तेमाल करते हैं। संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विस्सिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया और वह इससे बेहद रोमांचित थे।’ दूतावास के पोस्ट में लोगों ने भारत के डिजिटल इकोनोमिक रिवोल्यूशन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा।

READ ALSO : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वर्किंग कमेटी का किया ऐलान, सोनिया, राहुल समेत 39 नाम शामिल, दिग्विजय सिंह का बढ़ा कद

फ्रांस ने यूपीआई (UPI) अपना यूरोप में भारत के लिए बड़े दरवाजे खोले 

इससे पहले जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत और फ्रांस यूपीआई ( UPI)  भुगतान के लिए सहमत हुए हैं। फ्रांस का यूपीआई अपनाना यूरोप में भारत के लिए बड़े दरवाजे खोल सकता है। उधर जर्मनी दूतावास की ओर से इंटरनेटपर किए गए पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह जर्मनी में व्यापारियों और दुकानदारों के लिए आशीर्वाद से कम नहीं होगा।’ यूपीआई भारत की सबसे तेज भुगतान प्रणाली है। इससे 365 दिन किसी भी समय भुगतान किया जा सकता है। ग्राहक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के जरिए इससे पेमेंट करते हैं।

Related Articles