धनबाद : घने जंगलों और पहाड़नुमा जगह पर बने धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के बंगले में कोबरा समेत दूसरे जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना रखा था। मार्निंग वाक के दौरान सांप पर नजर पढ़ते ही डीआरएम और उनका परिवार सहन गया। उनके बंगले में जहरीले सांप होने की खबर मिलते ही रेल अधिकारी फौरन हरकत में आ गए। स्नेक सेवर सुब्रतो उर्फ बापी दा को बुलाया गया।
डीआरएम बंगले में था सांपों का बसेरा
गोमो में रहने वाले बापी दा बिना समय गंवाए डीआरएम बंगले पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। घंटेभर की मशक्कत के बाद घनी झाड़ियां में छिपे कोबरा का रेस्क्यू किया गया। अभी कोबरा को काबू किया ही जा रहा था कि फुफकारता धामिन सांप भी बाहर निकल आया। उसे भी पकड़ लिया गया। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक और जहरीले सांप को देखा गया मगर वह घनी झाड़ियां में छिप गया। कोबरा और धामिन को नजदीक से देखने के लिए डीआरएम खुद भी पहुंचे। स्नेक सेवर ने बताया की दोनों सांपों को घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
विशेष केमिकल का छिड़काव कर डीआरएम बंगले को किया जाएगा सुरक्षित
डीआरएम ने बंगले की सुरक्षा को लेकर स्नेक सेवर से बातचीत की। स्नेक सेवर ने बताया की बंगले के चारों ओर विशेष केमिकल का छिड़काव कर सांपों से सुरक्षित कर दिया जाएगा। केमिकल का छिड़काव हो जाने से सांप नहीं आएंगे और जो छिपे हैं वो भी चले जाएंगे।
READ ALSO : अब सभी विद्यार्थियाें का बनेगा वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी, इसी से हाेगी उनकी पहचान