Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक ही परिवार की दो ज्वेलरी दुकानों पर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने दोनों दुकानों का शटर तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर भुरकुंडा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह इलाके के लोगों ने देखा कि ज्वेलरी दुकान का ताला टूटा हुआ है। सौदाडीह में रतनलाल प्रसाद की देवरत्न ज्वेलर्स नाम से दुकान है। रतनलाल को सुबह फोन आया कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। शटर का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद रतनलाल घटनास्थल पर पहुंचे।
रतनलाल ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 35000 रुपए नकद पार किए हैं।
मनोज कुमार स्वर्णकार जीपी कैंप स्थित राजरतन ज्वेलर्स चलाते हैं। उनको भी लोगों ने फोन किया तो वह अपनी दुकान पर पहुंचे। मनोज कुमार सोनकर ने पुलिस को बताया है कि उनकी दुकान से ढाई लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी सौदाडीह पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद, पुलिस से बात कर घटना का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही।
विधायक ने कहा कि इलाके में युवक अड्डे बाजी करते हैं। नशे का सेवन करते हैं और इसी के चलते आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
Read Also: Ramgarh News : रामगढ़ में राहुल दुबे गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 6 अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

