Home » Kerala Blast News: केरल के कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके, एक की मौत 30 से अधिक घायल

Kerala Blast News: केरल के कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके, एक की मौत 30 से अधिक घायल

by Rakesh Pandey
केरल के कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोचीन: केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक ईसाई कन्वेंशन सेंटर में तीन ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और पुणे को खास तौर पर अलर्ट किया गया है। इसके अलावा जहां-जहां यहूदी धर्मस्थल हैं, वहां हाई लेवल सिक्योरिटी बढ़ा दी है, लेकिन इन धमाकों के बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं हैं। इस धमाके में अब तक 1 की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं। घायलों में भी 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके के बाद केरल के मुख्यमंत्री से बात की। उसके साथ ही एनएसजी की एनबीडीएस टीम और एनआईए टीम केरल के लिए रवाना हो गई है। केरल के DGP का कहना है कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, हम जल्द यह पता लगाएंगे कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक IED विस्फोट है।

जहां हुए धमाके वहां चल रही थी प्रार्थना सभा:

केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में यह ब्लास्ट हुआ है। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, कन्वेंशन सेंटर के हॉल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए। बताया गया है कि जब धमाके हुए तब मौके पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे और सभी प्रार्थना कर रहे थे। केरल पुलिस के मुताबिक उन्हें 9 बजे एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट हुआ है। इसके 5 मिनट अंतराल के बाद वहां दूसरा ब्लास्ट हुआ। दो ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदिर्शियों के अनुसार, 15-20 मिनट के अंतराल पर तीसरा ब्लास्ट भी हो गया।

चलाया जा रहा बचाव कार्य:

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उन्होंने सभी से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया है। वहीं, केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की भी घेराबंदी कर पुलिस और अग्निशमन दल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

घायलों को चल रहा इलाज:

इस हमले में 30 लोग से ज्यादा घायल हुए हैं इस संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचाया है। सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।

READ ALSO : घर के बाथ टब में मिली मशहूर वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ के एक्टर मैथ्यू पेरी की लाश

Related Articles