सेंट्रल डेस्क: रील का बुखार लोगों के दिल-दिमाग पर हावी हो रहा है। इस रील को बनाने चक्कर में कई लोगों की जान तक जा चुकी है। इस रील को बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान के साथ ही कई बार दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के बनासकांठा में जब तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे बस ड्राइवर सवारों की चिंता किए बिना रील बनाने लगा। उसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंबाजी के दर्शन कर लौट रहा था तीर्थयात्रियों का दल
खबरों के अनुसार, बस में सवार सभी लोग अंबाजी दर्शन के लिए गए थे। वापसी के दौरान त्रिशूलिया घाटी के अंतिम मोड़ पर ड्राइवर का बस पर नियंत्रण बिगड़ गया। बस पहले बिजली के खंभे से और फिर डिवाइडर से जाकर टकरा गई और उसके बाद पलट गई। उस समय बस में 60 लोग सवार थे।
घायल यात्रियों ने कहा- रील बनाने लगा था बस चालक
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में जिसे गंभीर रूप से चोटें आई है, उन्हें पालनपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में धुत था और मोबाइल से इंस्टाग्राम रील बना रहा था। इसी कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचायी मदद, बस चालक हुआ फरार
हादसे में घायल हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के थे। घटना की सूचना मिलते ही पास के ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और घायलों की मदद की। कई घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहन से अंबाजी के अस्पताल पहुंचाया। जिला कलेक्टर औऱ एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी और आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यात्रियों का बयान ले लिया है और बयान के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। हांलाकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पंजाब में रील बनाने पर सख्त कार्रवाई
आरपीएफ कमांडेंट अरूण त्रिपाठी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन, ट्रेन के भीतर या रेलवे ट्रैक पर रील बनाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीते कई दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि रील के दीवाने युवा रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक साइनबोर्ड पर चढ़कर पुलअप कर रहा था। हांलाकि बाद में इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।
Read Also: Reel के लिए साइनबोर्ड पर स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने लिया संज्ञान