Home » Bihar Politics : ‘टाइगर अभी जिंदा है, न झुका हूं और न झुकूंगा’, ED से पूछताछ के बाद पटना में लगे लालू के पोस्टर

Bihar Politics : ‘टाइगर अभी जिंदा है, न झुका हूं और न झुकूंगा’, ED से पूछताछ के बाद पटना में लगे लालू के पोस्टर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के पटना स्थित आवास के बाहर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों पर लिखा है, “न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।” यह घटना उस समय सामने आई जब लालू यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि के लिए नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया था। लालू यादव और उनके परिवार के 5 सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले भूमि का दुरुपयोग किया। इस मामले में ED की जांच जारी है।

ईडी की पूछताछ और राबड़ी देवी-तेजप्रताप यादव की पेशी

मंगलवार को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से भी इस मामले में पूछताछ की गई। हालांकि, इस पूरी स्थिति के बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई “राजनीतिक प्रतिशोध” के तहत हो रही है।

तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और इससे राजद को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “हम जितना मजबूत होंगे, उतनी ही ताकत से बिहार में सत्ता में आएंगे।”

गिरिराज सिंह का हमला और विपक्ष का प्रदर्शन


इस बीच, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को “भ्रष्ट परिवार” से मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। वहीं, बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के समर्थन में पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।

Read also NITISH CABINET MEETING : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 38 प्रस्तावों पर मुहर, 460 पदों पर होगी बहाली

Related Articles