Home » Maharashtra Cyber Cell के सामने पेशी के अगले ही दिन फिर से समय रैना को किया गया तलब

Maharashtra Cyber Cell के सामने पेशी के अगले ही दिन फिर से समय रैना को किया गया तलब

पूर्व में दिए गए अपने बयान में समय रैना ने शो पर हुई घटनाओं पर अफसोस जताते हुए कहा था कि वह अगली बार इस तरह की घटना न होने देने के लिए सतर्क रहेंगे।

by Reeta Rai Sagar
samay ranveer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: कॉमेडियन समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। साइबर सेल ने समय रैना से 27 या 28 मार्च को पेश होने को कहा है, ताकि पॉडकास्टर रणवीर अलहाबादिया द्वारा शो में किए गए विवादित बयान पर मामले की पूछताछ की जा सके।

शो में हुई घटनाओं के लिए रैना ने जताया था अफसोस
महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को समय का बयान दर्ज किया था, लेकिन अब उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले, अपने बयान में समय ने शो पर हुई घटनाओं पर अफसोस जताया था। उन्होंने अधिकारियों को दिए गए अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मैं अगली बार इस तरह की घटना न होने देने के लिए सतर्क रहूंगा। इस पूरे मामले के कारण मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरी कनाडा टूर भी सही नहीं रही। जो मैंने कहा, मैं जानता हूं कि वह गलत था, इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।”

भारत लौटने की यात्रा को किया था रिशेड्यूल

इसके पहले, समय ने भारत लौटने में देरी की थी और अपनी भारत यात्रा को फिर से निर्धारित किया था। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा को पुनर्निर्धारित किया है और अपने दर्शकों को यह आश्वासन दिया कि उनकी टिकटों का पैसा जल्द ही उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

उन्होंने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मैं अपनी भारत यात्रा को पुनर्निर्धारित कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्दी ही मिलते हैं।”

अलहाबादिया के बयान से शुरू हुआ था विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अलहाबादिया के माता-पिता और सेक्स पर किए गए बयान वायरल हो गए, जिससे सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई। वीडियो में दिखाया गया है कि रणवीर ने कहा, “क्या आप अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार उनके साथ जुड़कर उसे हमेशा के लिए खत्म कर देंगे?”

सार्वजनिक आक्रोश के बाद, मुंबई और गुवाहाटी में अलहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं। साइबर सेल और मुंबई पुलिस इस मामले में अलग-अलग जांच कर रहे हैं।

Related Articles