पॉलिटिकल डेस्क: TMC’s claim : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद बीजेपी शासित राज्यों में बड़ी खलबली मची है। वही यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक लगातार बैठकों का दौर जारी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। वे कल सुबह दिल्ली पहुंच कर अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इन राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच बंगाल में टीएमसी ने दावा किया है कि बीजेपी के कई सांसद और विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं और वे जल्द ही टीएमसी ज्वाइन कर सकते हैं।
TMC’s claim : बंगाल में टीएमसी को 29, बीजेपी को 12 सीटें
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 और टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वही 2019 के चुनाव में भाजपा के 18 और टीएमसी के पास 22 सीटें थी। हालांकि भाजपा का वोट शेयर पहले की तुलना में बढ़ा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी इस बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं। उन्हें 9 जून को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद यह निर्णय किया जा सकता है।
TMC’s claim : राहुल करेंगे मीडिया को संबोधित
वही राहुल आज शाम 5 बजे पार्टी मुख्य मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करने वाले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 8 जून को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। दूसरी ओर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी को तीसरी कसम ले लेने दीजिए। इसके बाद हम चौथी कसम यानी शपथ ले लेंगे।
Read Also-NDA आज राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंप सरकार बनाने का पेश करेगा दावा