पलामू (झारखंड) : झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच पिछले 12 घंटे से अधिक समय से मुठभेड़ जारी है। सोमवार शाम करीब सात बजे मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताचुआं के जंगलों में शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 15 लाख के इनामी टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया गया है।
निशाने पर था 15 लाख का इनामी माओवादी नितेश यादव
सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर नितेश यादव, जिस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था, को भी गोली लगी है। नितेश यादव का दस्ता पिछले डेढ़ दशक से झारखंड और बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। दस्ते में 10 लाख के इनामी संजय गोदराम सहित करीब आधा दर्जन माओवादी कैडर शामिल बताए जा रहे हैं।
भारी सुरक्षा बल और घेराबंदी
पलामू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। घटनास्थल से एक SLR (सेल्फ-लोडिंग राइफल) भी बरामद हुई है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन समेत वरिष्ठ अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया सूत्रों से पता चला था कि नितेश यादव का दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। सीताचुआं का इलाका माओवादियों का बेहद संवेदनशील और सुरक्षित ठिकाना माना जाता है, जो पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
पलामू एसपी का बयान
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुष्टि की है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी सर्च के बाद साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन रणनीतिक रूप से बेहद अहम है और इससे माओवादी नेटवर्क को करारा झटका लगा है।