Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित सिरका गांव में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा (Chaibasa Tractor Accident) हुआ। ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान बुरूवारेंग और लालू कगरगांव के रूप में हुई है। दोनों सिरका गांव के ही रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोनों युवक एक ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान लोड़ाई कॉलोनी के पास ट्रैक्टर की रफ्तार अचानक अनियंत्रित हो गई। स्थिति को भांपते हुए दोनों युवक ट्रैक्टर से कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश वे ट्रैक्टर के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात में ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना (Chaibasa Tractor Accident) की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दर्दनाक हादसे (Chaibasa Tractor Accident) से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Read Also: Jamshedpur News: गोलमुरी में पेट्रोल पंप में लगी आग, बड़ी घटना टली