Home » Road Accident : फरीदाबाद में बाइक स्कूटी की टक्कर के बाद गिरे युवकों पर चढ़ गया ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत

Road Accident : फरीदाबाद में बाइक स्कूटी की टक्कर के बाद गिरे युवकों पर चढ़ गया ट्रैक्टर, दो युवकों की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फरीदाबाद : फरीदाबाद के मेट्रो सिनेमा रोड पर गुरुवार सुबह हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। स्कूटी पर सवार जीशान और शिवम को लोहे की शीट से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे हुई घटना

हादसा ईएसआई चौक के पास पीयूष-महिंद्रा मॉल के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शी सलाउद्दीन ने बताया कि जीशान और शिवम स्कूटी पर सवार होकर ईएसआई चौक से आ रहे थे। स्कूटी जीशान चला रहा था और दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। जैसे ही स्कूटी नगर निगम सभागार चौक की ओर बढ़ी, एक बाइक से टकरा गई। इस टक्कर के कारण दोनों युवक सड़क पर गिर गए, और पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के कारण दोनों युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।

हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक की फरार

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। एसजीएम नगर थाना प्रभारी कबुल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि ट्रैक्टर-ट्राली लोहे की शीट लेकर कहां जा रही थी।

मूल रूप से साहिबगंज का रहने वाला था जीशान

मृतक जिशान फरीदाबाद के एसजीएम नगर का निवासी था और ब्लिंकिट स्टोर में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। जीशान के परिवार में चार भाई और दो बहनें हैं। मूलरूप से साहिबगंज का रहने वाला यह परिवार पिछले 30 वर्षों से फरीदाबाद में बड़खल कॉलोनी में रहता था और हाल ही में एसजीएम नगर में शिफ्ट हुआ था।
दूसरा मृतक शिवम, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के धानवा गांव का निवासी था। वह फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रहता था। शिवम एनआईटी में हाल ही में टेपिंग का काम करने लगा था। उसके पिता अरविंद ने बताया कि गुरुवार सुबह वह स्कूटी लेकर निकला था और दोपहर में हादसे की सूचना मिली।

रोजगार की तलाश में था शिवम

दोनों युवक काफी कम उम्र में जीवन की नई शुरुआत कर रहे थे। जीशान जहां अपने परिवार का सहयोग कर रहा था, वहीं शिवम भी रोजगार की तलाश में था। यह हादसा उनके परिवार के लिए गहरा आघात बनकर आया।

सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही भारत रहे लोग

मेट्रो सिनेमा रोड और इसके आसपास के क्षेत्रों में वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका अति व्यस्त है और चिमनीबाई चौक बंद होने के कारण यहां यातायात का दबाव बढ़ गया है। सड़क पर पुलिस की चौकसी न होने और तेज गति से चलते वाहनों पर कोई नियंत्रण न होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। इसके अलावा, प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे मेट्रो सिनेमा रोड पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाएंगे।

Read Also- Mokama Gang War : बाहुबली अनंत सिंह ने किया सरेंडर, गैंगस्टर सोनू पहले ही कर चुका है आत्मसमर्पण

Related Articles