गोरखपुर : Traditional kajri Song : कजरी पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोकगीत है। यह सावन माह में गाया जाता है। इसमें सौंदर्यबोध की प्रधानता है। सावन माह के आगमन के साथ ही हर तरफ हरियाली छा जाती है, झूले लगने शुरू हो जाते हैं और इस विशेष अवसर पर गाए जाने वाले गीतों को कजरी लोकगीत कहा जाता है।
कल रविवार को भोजपुरी भाषा और साहित्य को समर्पित संस्था ‘यायावरी वाया भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर पारंपरिक कजरी गीत “बरसन लागे ‘कजरी'” रिलीज किया गया।
Traditional kajri Song : मधुर आवाज से सजा हुआ गीत
‘यायावरी वाया भोजपुरी’ पर भोजपुरी पारंपरिक कजरी शालिनी और श्रेया दुबे द्वारा गाए गए हैं, जिन्हें ‘दुबे सिस्टर्स’ के नाम से भी जाना जाता है। ‘आरसी प्रोडक्शन’ के सुशांत देव और रविशंकर विश्वकर्मा संगीत निर्माण के प्रभारी हैं। फिल्मांकन सुमित तिवारी, सुधांशु और पिंटू के नेतृत्व में ‘वन शॉट फिल्म्स’ की टीम द्वारा किया जा रहा है। पारंपरिक गीत में इशिता, प्रियंका, वैभवी और जानवी हैं।
Traditional kajri Song : भोजपुरी का पहला स्टोरी टेलिंग एप
भोजपुरी का पहला स्टोरी टेलिंग एप ‘यायावरी वाया भोजपुरी’ अपने एप पर देश-विदेश की कहानियां बताने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही संस्था हर माह यूट्यूब चैनल पर पारंपरिक, लोक संस्कृति और भक्ति गीत तैयार कर उन्हें यूट्यूब चैनल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाती है।