बाराबंकी (उप्र): सात जनवरी को बिहार के सीवान से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे 65 वर्षीय वशिष्ठ सिंह की कड़ाके की ठंड के बीच तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। घटना बाराबंकी जिले की है, जहां वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
तबीयत बिगड़ने के बाद ट्रेन रोककर अस्पताल भेजा गया
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, वशिष्ठ सिंह 12553 वैशाली एक्सप्रेस के थर्ड एसी-बी3 कोच में अपने बेटे दीपक के साथ यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तब वशिष्ठ सिंह की तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने तुरंत सूचना नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, और ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने वशिष्ठ सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ठंड के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी, जिससे उनका शरीर अचानक कमजोर पड़ गया। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और अब इस मामले में जांच की जा रही है।
रेलवे ने दी सावधानी की सलाह
यह घटना उन यात्रियों के लिए चेतावनी बनकर आई है, जो इस कड़ाके की ठंड के दौरान लंबी यात्रा करने निकलते हैं। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।