Home » गुजरात में आदिवासी महिला की पिटाई कर निर्वस्त्र घुमाया, 12 गिरफ्तार

गुजरात में आदिवासी महिला की पिटाई कर निर्वस्त्र घुमाया, 12 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों पर अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने और हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : गुजरात के दाहोद जिले में 28 जनवरी को एक आदिवासी महिला (35) की विवाहेत्तर संबंधों के शक में उसके ससुर और अन्य लोगों द्वारा मिलकर पिटाई करने और निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजोली तालुका के एक गांव में हुए इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके आधार पर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि भीड़ ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके हाथ जंजीर से बांधकर उसे गांव में घुमाया। प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से बांधकर मुख्य सड़क पर घसीटा गया और घर ले जाकर अंदर बंद कर दिया गया।

28 जनवरी को हुई थी घटना

पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने बताया कि 28 जनवरी को हुए इस घटना के संबंध में 29 जनवरी को 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें से हमने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार पुरुष, चार महिलाएं और चार नाबालिग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर हमने महिला को बचाया। उसे उसके ससुर ने घर के अंदर बंद कर दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों पर अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने और हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कृत्य का वीडियो बनाने और उसे प्रसारित करने वाले लोगों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गांव के ही एक व्यक्ति से था पीड़िता का संबंध

पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और वह घटना वाले दिन उससे मिलने गई थी। पीड़िता के ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह के साथ उस व्यक्ति के घर में घुसे और पीड़िता पर हमला कर दिया।

कांग्रेस और आप ने उठाए सरकार पर सवाल

घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also: Air Strike In Syria : अमेरिकी सेना का सीरिया में एयर स्ट्राइक, अलकायदा के टॉप आतंकी सलाह अल-जबीर की मौत

Related Articles